आज हिन्दुस्तान में असली लड़ाई सब के लिए शांति, सुरक्षा , सम्मान ,आर्थिक सुरक्षा और न्याय की है , रोज़गार की है, सरकारी नौकरी की नहीं अपितु गरिमामय एवं सुरक्षित रोज़गार एवं व्यवसाय की है. और शायद अब तो सब से बड़ी लड़ाई साफ़ हवा और पानी की है. पर हिन्दू राष्ट्र जैसे मुद्दे हमें इन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने ही नहीं देते. कभी मंदिर , कभी घरवापसी, कभी लव ज़हाद इत्यादि मुद्दों पर ही हमारा धयान लगाया जा रहा है जानबूझकर बहुत सुनियोजित तरीके से |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें