- कोई तो पैसे के पीछे पड़ा है
- कोई जमीन के लिए लड़ा है
- कोई बहुत चिकना घड़ा है
- कोई प्यार पर ही अड़ा है
- कोई दबंग का ही धड़ा है
- कोई सफरिंग तरफ खड़ा है
- कोई पथरों में ही जड़ा है
- कोई छोटा तो कोई बड़ा है
- कोई नरम तो कोई कड़ा है
- ढूंढ रहा हूँ अपनी जगह मैं
- तय नहीं कर पाया हूँ अभी
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें