बुधवार, 11 दिसंबर 2019

धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाओ

वर्तमान सरकार के शासन के पांच साल देश और जनता के लिए पूरी तरह से सत्यानाशी साबित हुए हैं
इस बार का चुनाव स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि संविधान खतरे में है
संविधान में समाविष्ट धर्मनिरपेक्ष , जनतांत्रिक गणतंत्र का  भविष्य दांव पर लग गया है
भाजपा -नीत एनडीए सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को अभूतपूर्व तरीका से धारदार बनाने का काम कर रही है
एनडीए हमारे समृद्ध , विविधतापूर्ण सामाजिक ताने बाने के सौहार्द्र को छिन - भिन्न कर रहा है
5 सालों  में भाजपा सरकार ने तमाम संवैधानिक सत्ताओं तथा प्राधिकारों के खिलाफ नंगा और मुसलसल हमला किया है
भाजपा फिर आती है तो यह हमारे संविधान के आधार स्तम्भों को और भी कमजोर कर देगी।  धयान रहे वोट डालते वक्त
लोगो इस सरकार को हराओ
धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाओ
वामपंथ को मजबूत करो
और
लाल झंडे पर विश्वास धरो


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें