शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

ट्यूशन

क्या हो रहा है इसकी चिंता हमें नहीं है
जब तक वह हमारे घर में नहीं हो रहा
हमारे घर में होते ही दुनिया याद आती है
कोसते हैं दुनिया क़ी निष्क्रियता  को तब 
चाहते  है क़ि भगत सिंह तो फिर पैदा हो
मगर पडौसियों के घर हो पैदा हमारे नहीं 
बेटे को तो ट्यूशन से फुर्सत नहीं मिलती  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें